-
Advertisement
जंगल सफारी के दौरान जब गाड़ी के सामने आ धमका बाघ, फिर जो हुआ देखें वीडियो
आप सोचो की अगर जंगल में सफारी (Safari) के दौरान आपकी गाड़ी के सामने बाघ आ जाए तो आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही एक वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा (IFS Sushant Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो को देखकर कुछ पुराने वीडियो भी याद आने लगते हैं कि सफारी के दौरान जानवर जब पर्यटकों (Tourists) पर हमलावर रुख अपनाते हैं। ये वीडियो (Tipeshwar Life Sanctuary in Maharashtra) महाराष्ट्र के टिपेश्वर लाइफ सेंचुरी का बताया गया है।
यह भी पढ़ें: कमाल की दोस्ती : मुर्गे की पीठ पर चढ़कर कुत्ते ने खाया खाना, Cute Video हो रहा Viral
Too close for comfort…
Whenever on a safari in Tiger Reserve,please maintain safe distance. It can be dangerous. And the human footprint can be devastating.
Shared by Amit Upadhye pic.twitter.com/bkq4P1vxZr— Susanta Nanda (@susantananda3) January 31, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि टिपेश्वर लाइफ सेंचुरी में जंगल सफारी गाड़ी (Safari Jeep) खड़ी हुई है, सामने से अचानक बाघ (Tiger) आ जाता है, पहले वह ड्राइविंग सीट (Driving Seat) की तरफ जाता है, फिर उसमें सवार टूरिस्ट को घूरकर देखता है। इसके बाद बाघ गाड़ी की पिछली तरफ जाकर गाड़ी को छूने की कोशिश करता है, उस वक्त गाड़ी में सवार लोग सांसे रोककर बैठे रहते हैं। उसके बाद वह वहां से निकल जाता है।
Poor tiger ,it is hungry, but no food https://t.co/eJPFYV2CG0 idea from how long it is fasting
— LEOVSN (@LEOVSN) February 1, 2021
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि सुविधा के लिहाज से ज्यादा नजदीक… जब भी आप टाइगर रिजर्व में सफारी पर हों, कपया सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ये खतरनाक हो सकता है। 31 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज हो चुके हैं। लोग इसमें अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने खाई दुनिया की सबसे तीखी मिर्च और बना दिया World Record
Humans have to respect it as a life , it is not an play or entertainment object
— Suresh Chandrasekara (@csuresh2001) January 31, 2021