-
Advertisement
इस जिला में बदला स्कूलों का टाइम टेबल, अब 10 बजे खुलेंगे; बच्चों को राहत
सुनैना जसवाल/ऊना। कड़ाके की सर्दी और लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत देने वाला नया प्रशासनिक आदेश सामने आया है। जिला दंडाधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने प्राइमरी स्कूलों के टाइम टेबल (Time Table) में फेरबदल करने के लिए गुरुवार सुबह आदेश जारी करते हुए नई व्यवस्था लागू की है। बच्चों (Children) को शीतलहर से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जारी किए गए।
बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत टाइम टेबल में बदलाव
नए आदेश के तहत जिला भर के सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूल (Primary School) अब सुबह 10:00 बजे से लेकर बाद दोपहर 3:00 बजे तक खुलेंगे। ताकि लगातार तेज हो रही शीतलहर के बीच बच्चों की सुरक्षा की पुख्ता किया जा सके। DC राघव शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला प्रशासन ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के साथ इस महत्वपूर्ण मामले को लेकर बैठक की है, जिसमें शिक्षा अधिकारियों ने भी बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत समय सारणी में बदलाव करने की अनुशंसा की।
यह भी पढ़े:अयोध्या आने का न्योता मिला, लेकिन पार्टी का फैसला सर्वमान्य: विक्रमादित्य
31 जनवरी तक लागू रहेगा प्रशासनिक आदेश
उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक वर्किंग में रहेंगे हालांकि टाइम टेबल में किए गए बदलाव के चलते पढ़ाई के नुकसान को बचाने के लिए सुबह की प्रार्थना सभा और आधी छुट्टी के समय को एडजस्ट किया जा सकता है। DC ने कहा कि यह प्रशासनिक आदेश 5 जनवरी से 31 जनवरी तक लागू रहेगा। DC ऊना ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की समयसारिणी में बदलाव के आदेश भी आज ही जारी किए जायेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group