-
Advertisement
चंबा-पठानकोट एनएच पर टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, नूरपुर के चालक ने मौके पर तोड़ा दम
चंबा। जिला चंबा में पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक हादसा (Accident) पेश आया। लाडहू के नजदीक एक टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है हादसे के बाद चालक टिप्पर (Tipper) के बीच बुरी तरह से फंस गया था। क्रेन की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें: घर लौटते समय स्किड हुई बाइक, अस्पताल पहुंचने से पहले गंवाई जान
चालक की पहचान मस्त राम पुत्र जरम सिंह गांव सगोत तहसील नूरपूर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…