-
Advertisement
बिजनेस में मनचाही तरक्की पाने के आसान टिप्स, ऑफिस में रखें ये चीजें
हम सब जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर चीज या कमरों को व्यवस्थित करने के लिए कुछ नियमों को बनाया गया है। इन नियमों की अनदेखी वास्तु दोष का कारण बनती है और इससे जीवन में नेगेटिविटी (Negativity) का माहौल बना रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद हर चीज में ऊर्जा होती है, जो व्यक्ति पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती है।
यह भी पढ़ें:वास्तु के इन नियमों का रखें ख्याल, धन-दौलत की नहीं होगी कभी कमी
कहा जाता है कि अगर ऑफिस में वास्तु दोष होता है तो कई बार बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। वास्तु दोषों के कारण प्रभावित व्यक्ति के जीवन में आर्थिक और शारीरिक परेशानियां भी दस्तक देती हैं। वास्तु के नियम का पालन करने से कारोबार में सफलता मिलती है और आर्थिक तंगी (Financial problems) भी दूर रहती है। ऑफिस को वास्तु के मुताबिक व्यवस्थित करने के अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वहां रखने से बहुत फायदा होता है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जिन्हें ऑफिस में रखने से आप बिजनेस में सफलता पा सकते हैं।
क्रिस्टल ट्री
कहा जाता है कि अगर ऑफिस में क्रिस्टल ट्री को रखा जाए तो कारोबार में रुके हुए काम शुरू हो जाते हैं। मान्यता है कि क्रिस्टल ट्री से कारोबार को गति देने में मदद मिलती है।
लाफिंग बुद्धा
लाफिंग बुद्धा घर के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा से ऑफिस में पॉजिटिविटी भरा माहौल देखने को मिलता है। कहा जाता है कि इससे भाग्य में वृद्धि देखने को मिलती है।
सिक्कों का जहाज
ऑफिस में सोने के सिक्कों से बना जहाज भी स्थापित करने से कारोबार में आर्थिक मजबूती आ सकती है और आय के अन्य साधन भी शुरू हो सकते हैं।
धातु से बना कछुआ
वास्तु के अनुसार, ऑफिस में धातु से बना कछुआ रखना बहुत शुभ होता है। ऑफिस के लिए विशेष प्रकार का कछुआ बनाया जाता है, जिसमें बड़े कछुए पर छोटा कछुआ रखा होता है और इसका बेस एक कॉइन होता है। ये व्यक्ति को कारोबार में सफलता पाने में मदद करते हैं।
बांस का पौधा
बांस का पौधा घर के साथ-साथ ऑफिस के लिए भी अच्छा माना जाता है। वास्तु के अनुसार, ऑफिस में टेबल पर बांस का पौधा रखने से कारोबार में उन्नति के आसार बनते हैं। बांस का पौधा रखना आपके लिए शुभ भी साबित होगा। खास बात है कि रखने के बाद इसे संभालने के लिए भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group