-
Advertisement
कभी नहीं फीका पड़ेगा कार का रंग, बस फॉलो करने होंगे ये आसान टिप्स
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपनी कार (car) से बहुत प्यार होता है। ऐसे लोग हर दिन अपनी कार को चमकाते रहते हैं। हालांकि, कार को लंबे समय तक चमकता हुआ रखना आसान काम नहीं है। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी कार को सालों-साल चमकदार बनाकर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मोबाइल सिग्नल बढ़ाने के लिए बूस्टर का इस्तेमाल अवैध, जाम करेगा जैमर
बता दें कि इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी कार का कलर फीका नहीं होगा और कार की चमक भी बरकरार रहेगी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी का कार का रंग फीका ना पड़े तो सबसे पहले आपको कार धोते समय कुछ चीजों का खास ख्याल रखना होगा। ध्यान रहे कि कार वॉशिंग (Car Washing) करते समय डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करें। हमेशा कार वॉशर शैंपू का ही इस्तेमाल करें। कार वॉशर शैंपू कार के रंग को सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसके अलावा कार धोते समय सिर्फ सॉफ्ट वॉशिंग फोम या सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
जैसा कि हम जानते हैं कि कार पर पड़ने वाली सूरज कि किरणें कार के पेंट पर बुरा असर डालती हैं। ऐसे मे कार वॉश करने के बाद कार को वैक्स करवाएं। वैक्स कार के लिए एक बहुत उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज की किरणों से कार के पेंट को फीका पड़ने से बचाती है। इसके अलावा आप चाहें तो आप कार पर अल्ट्रावॉयेलट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी करवा सकते हैं। इससे भी कार का रंग सुरक्षित रहता है और कार की चमक बढ़ती है।
सबसे खास बात कार पार्किंग का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। कार को तेज धूप पड़ने वाली जगह पर कभी भी पार्क ना करें। कार को हमेशा शेड में पार्क करें और उस पर कवर चढ़ाएं। ऐसा करने से कार की चमक कभी कम नहीं होगी और ना ही उसका रंग कभी फीका पड़ेगा।