-
Advertisement
सास-बहू की तकरार कहीं बिगाड़ ना दे घर का माहौल, ये टिप्स करेंगे मदद
Relationship Tips : कहते हैं अगर सास बहू का रिश्ता अच्छा है तो घर में शान्ति (Peace in Home) बनी रहती है वहीं, अगर यह रिश्ता अच्छा नहीं है तो अच्छे खासे घर में फूट पड़ जाती है और आपको अलग रहने तक की नौबत आ सकती है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर को बिखरने से रोक सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बहू अपने पति से भी ज्यादा समय सास के साथ बिताती है। ऐसे में, सास के साथ रिश्ते बेहतर होने पर न सिर्फ पति घर को लेकर टेंशन फ्री (Tension Free) रहते हैं, बल्कि दोनों एक-दूसरे से अपना सुख-दुख शेयर करके ख़ुशी ख़ुशी जिंदगी बिता सकते हैं। ऐसे में हमारे ये टिप्स आपके काम आने वाले हैं।
सास-बहू को एक दूसरे की दूसरों से तुलना (Compare) करने की आदत होती है। लेकिन, यह अच्छे भले रिश्ते को खराब कर सकती है। सास अगर पड़ोसी की बहू से अपनी बहू को कंपेयर करती है या फिर बहू खुद को दूसरों की बहू की जगर रखकर ताने कसती है, तो इससे सामने वाले को लगता है कि आपके मन में उनकी कोई अहमियत ही नहीं है।
सास और बहू एक दूसरे के मान-सम्मान (To take Care of Respect) का ख्याल रखें। कोशिश करें कि आपकी कही बात का तरीका ऐसा हो, जो सामने वाले के दिल को ठेस न पहुंचाए। अक्सर ये देखने में आता है कि सास और बहू सीधे बात न कर के ताने देती हैं जिससे घर का माहौल बिगड़ जाता है। जो भी बात हो प्रेम से एक दूसरे के सामने रखें ताकि उसका कोई निष्कर्ष निकाला जा सके।
रिश्ते में आने वाली गलतफहमियों (Avoid Misunderstandings) को नजरअंदाज करना या उन्हें लेकर अपने मन में राय बना लेना बिल्कुल भी सही नहीं होता है। ऐसे में, जरूरी है कि दोनों उन मुद्दों पर खुलकर बात करें, जो उन्हें हर्ट करते हैं।
एक बार आप किसी बाहर वाले के सामने एक दूसरे की तारीफ करके देखिए। ऐसा करने से रिश्ते में प्यार और भरोसा बढ़ता है। ऐसा दिखाएं कि आप दोनों एक दूसरे के बिना कुछ भी नहीं है।
एक दूसरे के साथ शॉपिंग (Shopping) पर जाएं, घूमें फिरें और मौज मस्ती करें। इससे न सिर्फ आपके रिश्ते में प्यार और अपनापन बढ़ेगा बल्कि गलतफहमियों की भी जगह नहीं बचेगी।
नेशनल डेस्क