-
Advertisement
Accident: देहरा में श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर का खुला टायर, चालक की गई जान
देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा में बीती देर रात एक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। ढलियारा स्थित सत्संग घर के समीप एक तीखे मोड़ पर अचानक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर का टायर (Tractor Tire) खुल गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) की जान चली गई है। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान काका निवासी फिरोजपुर के तौर पर हुई है।
सुरक्षा दीवार से टकराने के कारण मौत
ट्रैक्टर में सवार लोगों के अनुसार, वह पिछले 11 साल से देवियों के दर्शन व बाबा भड़भाग सिंह के दरबार जाते हैं, लेकिन देर रात ढलियारा के तीखे मोड़ पर ट्रैक्टर का टायर खुल गया। चालक ने अपनी जान बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर से छलांग लगा दी और वह सड़क किनारे लगी लोहे की सुरक्षा दिवार से जा टकराया, जिस वजह से उसकी मौत (Death) हो गई है। सभी श्रद्धालु पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले हैं। DSP देहरा अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
-रविंद्र चौधरी