-
Advertisement

रामपुर से आनी जा रही HRTC बस के खुल गए टायर, बड़ा हादसा टला- देखें वीडियो
HRTC Bus: आनी क्षेत्र में आज बड़ा सड़क हादसा ( Road accident) होने से टल गया। रामपुर( Rampur)से आनी ( Anni)जा रही एचआरटीसी बस ( HRTC bus) के टायर अचानक खुल गए और लुढ़कते हुए सड़क की दूसरी तरफ चले गए। गनीमत रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी। चालक की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई। एचआरटीसी रामपुर डिपो (HRTC Rampur Depot)की यह बस रामपुर से आनी जा रही। जैसे ही सुबह करीब 9 बजे बस निमला क्षेत्र के पास पहुंची तो अचानक तेज आवाज के साथ बस के पिछले 2 पहिए अलग हो गए। इस दौरान बस में बैठे यात्री घबरा गए और उनमें अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने डर के मारे जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन चालक ने पूरी सतर्कता बरतते हुए बस को नियंत्रित कर लिया और सड़क के किनारे रोक दिया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं जब बस के टायर अलग हुए तो सामने से बाइक पर बच्चों सहित आ रहा दंपति भी उनकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गया।
31 जनवरी को भी खुले थे बस के टायर
इस बस में 13 यात्री सवार थे। चालक की सूझबूझ से यात्री बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही रामपुर में बस की मरम्मत करवाई गई थी। इससे पहले बीते 31 जनवरी को भी एचआरटीसी ( HRTC bus) की नित्थर से रामपुर जाने वाली बस का खेगसू में टायर खुल गया था और बस सड़क से लगभग बाहर हो गई थी। यात्रियों का कहना था कि अगर बसों का सही समय पर निरीक्षण किया जाए तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है। कुछ यात्रियों ने तो यह तक कहा कि अगर बस तेज गति में होती तो आज यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने एचआरटीसी प्रशासन से मांग की है कि इस लापरवाही की जांच की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
संजू चौधरी