-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना के आज 140 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग ने दिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश
हिमाचल में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 140 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 574 पहुंच गई है। 61 लोग आज ठीक भी हुए हैं। आज सबसे अधिक 47 मामले मंडी और 38 मामला कांगड़ा में पाए गए हैं। उधर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आज से सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों को ट्रेस किया जा सके।
सभी सीएमओ व बीएमओ के साथ हुई आज बैठक
प्रदेश में H3N2 की दस्तक व बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वाथ्य विभाग द्वारा इस स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश के सभी सीएमओ व बीएमओ के साथ बैठक कर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि विभाग प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।सभी विभागाधिकारियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। धनीराम शांडिल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेशवासी भीड़ वाले स्थानों में मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस स्थिति से निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं साथ ही मास्क पहनने को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।
ICMR की नई गाइडलाइन्स के तहत दिशा निर्देश जारी
स्वास्थय सचिव एम सुधा ने कहा कि प्रदेश में नए वेरिएंट और कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है।ICMR की नई गाइडलाइन्स के तहत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।आज प्रदेश के सभी सीएमओ व बीएमओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर हर स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।आज से प्रदेश में सेम्पलिंग बढ़ा दी जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा मामलों को ट्रेस किया जा सकेगा।