-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना के आज 258 नए मामले, दो लोगों की गई जान
हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना से आज दो लोगों की जान गई है और 258 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 188 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1807 पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में 4200 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं। आज 3062 सैंपल जांचे गए। आज सबसे अधिक मामले 57 हमीरपुर , 56 कांगड़ा और मंडी में 54 मामले सामने आए हैं।
कोरोना से जान गंवाने वालों में मंडी व सिरमौर के दो लोग
कोरोना से जान गंवाने वालों में एक महिला मंडी की रहने वाली है और 68 वर्षीय वृद्ध नाहन का रहने वाला है। राजगढ़ क्षेत्र का बुजुर्ग मेडिकल कॉलेज नाहन के कोविड वार्ड में उपचाराधीन था, जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग क्षय रोग, हृदय रोग और सांस की बीमारी से पीडि़त था। जिसे गंभीर हालत के चलते राजगढ़ अस्पताल से नाहन मेडिकल कॉलेज में 4 अप्रैल को दाखिल किया गया था। कोरोना से जान गंवाने वाली 63 वर्षीय बुजुर्ग में ग्लोटिक कैंसर, कार्डियोवैस्कुलर ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी बीमारी के साथ कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे और वह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थी।
भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को जिला स्तर पर रेगुलर समीक्षा करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को फॉलो करने को कहा गया है। इसमें लोगों के लिए भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। हिमाचल में कोरोना की एक हफ्ते की पॉजिटिविटी रेट 6.6% रिकॉर्ड की गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार इस संक्रमण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और लोगों को भी मास्क पहनने के साथ-साथ जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े:सिरमौर में कोरोना से 67 वर्षीय बुजुर्ग का निधन, मेडिकल कॉलेज में भर्ती था राजगढ़ निवासी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group