-
Advertisement
हिमाचल में 32 पुलिस कर्मियों और 35 प्रशिक्षुओं सहित आज 284 #Corona पॉजिटिव- 423 ठीक
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 284 मामले सामने आए हैं। वहीं, 423 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज दो कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। इसमें कुल्लू और मंडी (Mandi) में एक-एक ने दम तोड़ा है। प्रदेश में आज मंडी से 66, सोलन से 55, कांगड़ा से 49, बिलासपुर से 24, चंबा से 13, कुल्लू से 17, शिमला से 31, ऊना से 10, सिरमौर से 8, हमीरपुर से 6 व किन्नौर से पांच मामले आए हैं। कांगड़ा (Kangra) के 175, शिमला से 42, बिलासपुर से 30, चंबा से 10, हमीरपुर से 24, कुल्लू व मंडी से 38-38, सिरमौर से 16, सोलन से 31 व ऊना से 19 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 16567 पहुंच गया है। अभी 2993 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 13325 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 226 पहुंच गया है। हिमाचल में आज 2596 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 2277 नेगेटिव रहे हैं। 134 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 185 ही पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी और उनकी पत्नी #Corona पॉजिटिव, होम आइसोलेट
मंडी में 32 पुलिस कर्मी संक्रमित, पीटीसी डरोह कांगड़ा में भी 35 मामले
हिमाचल पुलिस की तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह के 32 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मच गया। सोशल मीडिया में यह बताया गया कि ये जवान पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से ड्यूटी कर लौटे हैं। पता चला कि कोविड ड्यूटी को लेकर बटालियन के जवानों की ड्यूटी बद्दी, बिलासपुर, मंडी के अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी लगी थी। वापस लौटे जवानों का टेस्ट करवाया गया। इसमें 6 जवान संक्रमित पाए गए थे। इन जवानों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट के 32 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीएम की रैली में केवल एक जवान आरक्षित ड्यूटी में था, जिसके वहां पर भी रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव थी। वापस लौटने पर उसकी रिपोर्ट भ पॉजिटिव आई है। उधर, संपर्क किए जाने पर बटालियन की कमांडेंट सौम्या सांबशिवन ने कहा कि यह सही है कि 32 जवान पॉजिटिव आए हैं, लेकिन असल सच्चाई यह है कि वो पीएम की रैली की सुरक्षा में तैनात नहीं थे। वहां से वापस लौटे एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है, लेकिन रैली में रिजर्व आरक्षित कर्मी के रूप में तैनात जवान की रैली से पहले रिपोर्ट नेगेटिव थी। कांगड़ा जिला के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह (PTC Daroh) में 35 कोरोना (#Corona) पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनकी उम्र 20 से 42 साल है। पीटीसी डरोह में इससे पहले भी 38 मामले आ चुके हैं। अब तक 73 मामले सेंटर में सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों में ज्यादातर प्रशिक्षु शामिल हैं। पीटीसी डरोह के इन 35 मामलों सहित कांगड़ा (Kangra) में आज 49 मामले आए हैं।
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से बालीचौकी के 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत
मंडी में शुक्रवार शाम कोरोना से एक 52 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति मंडी जिला के बालीचौकी क्षेत्र का रहने वाला था। लेकिन 7 अक्टूबर शाम 4 बज कर 10 मिनट पर व्यक्ति ने अंतिम सांस ली। सीएमओ (CMO) मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार शाम 4:10 पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक 52 वर्षीय की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जो मंडी जिला से ताल्लुक रखता था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम संस्कार की करने की प्रक्रिया की जा रही है और बल्ह की कंसा खड्ड में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, कुल्लू में 74 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा है।
ऊना जिला में आए मामलों की डिटेल
जिला ऊना में कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले आए हैं। कोविड जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए सैंपल में से 08 सैंपल पॉजिटिव, 126 नेगेटिव और 23 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। ऊना (Una) उपमंडल के कोटला कलां के पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 65 वर्षीय व्यक्ति व उसकी 60 वर्षीय पत्नी, 32 वर्षीय महिला व उसका 7 वर्षीय बेटा और एक 13 वर्षीय बालक पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जनकौर की 30 वर्षीय युवती, बनगढ़ का 29 वर्षीय युवक और मजारा का 39 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं रेपिड एंटीजेन में 62 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 02 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उपमंडल हरोली के बाथड़ी में एक ही परिवार के दो सदस्य 58 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group