-
Advertisement
#Himachal में #कोरोना के 161 केस, आज रिकॉर्ड 642 ठीक-6 की गई जान
शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 161 मामले सामने आए हैं। इसमें सोलन (Solan) में 37, कांगड़ा व शिमला में 27-27, कुल्लू में 26, लाहुल स्पीति में 19, मंडी में 8, बिलासपुर व ऊना (Una) में 6-6 व सिरमौर में पांच मामले आए हैं। वहीं, 642 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं, जोकि इस माह का अब तक रिकॉर्ड है। मंडी में 265, शिमला में 172, कुल्लू (Kullu) में 63, सोलन में 35, किन्नौर में 34, चंबा में 24, ऊना में 23, बिलासपुर में 18 व सिरमौर में आठ ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज अब तक 6 की जान गई है। शिमला में दो, कांगड़ा कुल्लू, मंडी (Mandi) व सोलन में एक-एक की मृत्यु हुई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 32358 पहुंच गया है। अभी 6492 एक्टिव केस हैं। अब तक 25348 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 486 है।
यह भी पढ़ें: #Covaxine के परीक्षण का तीसरा फेज शुरू, #Haryana के स्वास्थ्य मंत्री को दी गई पहली खुराक
आज 2357 सैंपल में से 747 नेगेटिव, 15 पॉजिटिव
हिमाचल में आज कोरोना के 2357 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 747 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 1595 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 15 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 225 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group