- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus)के कारण सभी टूर्नामेंट स्थगित किए जा रहे हैं ऐसे में टोक्यो ओलंपिक को लेकर भी लोगों में संशय बना हुआ है। इसी बीच 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलिंपिक खेल को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (International Olympic Committee) ने बयान दिया है। आयोजन को लेकर उनका कहना है कि आयोजन को लेकर ‘कड़ा फैसला’ करने का यह सही समय नहीं है।
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic)को अभी तक कोरोना वायरस के कारण स्थगित नहीं किया गया है। आईओसी (IOC)ने अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कहा है कि,आईओसी अब भी ओलिंपिक खेल टोक्यो 2020 के लिये पूरी तरह से वचनबद्ध है। अभी इन खेलों के आयोजन में चार महीने से अधिक का समय है इसलिए अभी कड़े फैसले लेने का समय नहीं है। इस समय कोई भी अटकलबाजी प्रतिकूल होगी। गौर हो, कोरोना वायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाला टोक्यो ओलंपिक भी 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया है क्योंकि, भारत ने 15 अप्रैल तक विज़ा पर रोक लगाई है।
- Advertisement -