-
Advertisement
ShimlaMC Election:कल 93,920 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार, 10 केंद्र अतिसंवेदनशील
ShimlaMC Election:नगर निगम शिमला के लिए कल यानी 2 मई को वोट डाले जाने है। नगर निगम के 34 वार्डों में 149 मतदान केंद्र स्थापित किए गये है। 4 वार्डों, लोअर ढली, विकासनगर, कंगनाधर एवं न्यू शिमला के लिए 4 सहायक (Auxiliary) मतदान केंद्र भी बनाए गये है। नगर निगम शिमला के निर्वाचन के लिए 153 मतदान दल नियुक्त किए गये है, जिसमें लगभग 1000 मतदान कर्मी व सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। कुल 149 मतदान केंदों में से 10 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील, 40 संवेदनशील तथा 99 मतदान केंद्र सामान्य घोषित किए गये हैं।
पालमपुर के वार्ड न० 2 उपचुनाव में 2,119 मतदाता लेंगे भाग
राज्य निर्वाचन आयोग ने रिटर्निंग अधिकारी एवं डीसी शिमला को निर्देश दिए हैं कि अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की वेब कास्टिंग (Web Casting) की जाए ताकि मतदान सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। नगर निगम शिमला के 34 वार्डों में 93,920 मतदाता भाग लेंगे। इसमें 49,759 पुरुष तथा 44,161 महिला मतदाता हैं। इन 34 वार्डों में सबसे अधिक 4161 मतदाता विकासनगर, वार्ड न० 29 जबकि सबसे कम 1166 मतदाता वार्ड न. 25 मल्याणा में है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम पालमपुर के वार्ड न० 2 के लिए करवाए जा रहे उप चुनावों के लिए 2,119 मतदाता भाग लेंगे, जिसमें से 1090 पुरुष तथा 1029 महिला मतदाता है। मतदान 2 मई, 2023 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा। नगर निगम शिमला व पालमपुर के लिए मतों की गिनती 04 मई, 2023 को प्रातः 10 बजे से की जाएगी जबकि अन्य शहरी निकाय, नगर पंचायत ज्वाली, जिला कांगड़ा व नगर पंचायत राजगढ़, जिला सिरमौर के वार्ड सदस्यों के मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात नगर पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी
इसी तरह, पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनावों के लिए भी मतदान 02 मई, 2023 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक होगा। जिला परिषद् ऊना के वार्ड न० 17 के लिए करवाए जा रहे उप-निर्वाचन के लिए 23896 मतदाता भाग लेंगे । जिसमें से 11988 पुरुष तथा 11908 महिला मतदाता है। पंचायत प्रधान, उप-प्रधान एवं सदस्यों के मर्ता की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी जबकि जिला परिषद व पंचायत समिति के मतों की गिनती 04 मई, 2023 को प्रातः 9 बजे से सम्बंधित खंड मुख्यालय पर की जाएगी।
यह भी पढ़े:शिमला नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार थमा, अब डोर टू डोर वोट मांगेंगे प्रत्याशी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group