-
Advertisement
आज रात अपने पहले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) इंग्लैंड के दौरे पर है। महिला क्रिकेट टीम इंडिया ने हाल ही में कॉमनवेल्थ खेल में अपना शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल भी हासिल कर लिया था। वहीं इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England women’s cricket team) की टी20 रैंकिंग तीसरे स्थान पर है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रैंकिंग पांचवें स्थान पर है। अपने इस इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया का मुकाबला आज रात इंग्लैंड से होगा। इस दौरे का यह उनका पहला मैच होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर अपने अभियान की शुरूआत तीन टी20 (T20) मुकाबलों की सीरीज के साथ करेगी। आज रात भारतीय टीम का पहला मैच होगा और यह मैच काफी रोमांचक होगा।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में अगले 48 घंटे भारी बारिश का येलो अलर्ट, 6 दिन खराब रहेगा मौसम
भारत और इंग्लैंड का टी20 का यह मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवर साइड ग्राउंड (River Side Ground of Chester Lee Street) में होगा। भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच टी20 का यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात के साढ़े ग्यारह बजे होगाए जबकि इस मैच के लिए टॉस रात 11 बजे हो जाएगा। भारतीय टीमें हरमन प्रीत कौर बतौर कप्तान अपनी भूमिका अदा कर रही हैं। इसके अलावा स्मृति मंधाना (Smirti Mandhana) उप कप्तान हैं। इसके अतिरिक्त शेफाली वर्मा, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिगेज, मेघा सिंह, रेणुका ठाकुर, एस मेघना, राधा यादव, तानिया भाटिया विकेटकीपर, राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaikwad) , डी हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष विकेटकीपर और केपी नवगिरा को शामिल किया गया है।