ICC World Cup 2023: विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium,)में विश्व कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे। यहां पर पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh and Afghanistan) के बीच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम आज पहुंचेगी। एचपीसीए स्टेडियम(HPCA Stadium) की पिच बल्लेबाजी की अपेक्षा गेंदबाजी के लिए ज्यादा अनुकूल है। तेज गेंदबाजों (fast bowlers) को इस पिच से ज्यादा लाभ मिलता है वहीं स्पिनर भी इस पिच के उछाल से विकेट हासिल कर सकते हैं। यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया देखने को मिलता है। इस मैदान पर हवा से भी मदद मिलती है और गेंद को स्विंग कराने में सफल रहते हैं। इस मर्तबा अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले विश्व के टॉप-5 में से चार स्पिनर(four spinner) धर्मशाला में खेलते नजर आएंगे। ये गेंदबाद हैं भारत के कुलदीप यादव, अफगानिस्तान के राशिद खान, ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ,बांग्लादेश के शाकिब उल हसन । श्रीलंका के महेश दीक्षाना धर्मशाला नहीं आएंगे। इस स्टेडियम पर अभी तक चार वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीता है जबकि एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है और इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। इससे पता चलता है कि धर्मशाला स्टेडियम का पिच गेंदबाजी के अनुकूल है।18 अक्तूबर से ऑफलाइन टिकट काउंटर स्थापित होगा
धर्मशाला में हो रहे मैचों को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित तो है लेकिन ऑनलाइन टिकट (online ticket) ना मिलने से मायूस भी है। भारत-न्यूजीलैंड मैच (India-New Zealand match)की टिकटों को लेकर खासा घमासान मचा है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी क्रेज है और वो इस मैच की टिकट चाहते हैं। लेकिन इस वक्त भारत और न्यूजीलैंड के मैच को छोड़कर बाकी चार मैचों के टिकट ऑनलाइन मिल रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के टिकट ना मिलने से क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी और रोष है। बुक माई शो वेबसाइट पर भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट अभी भी कमिंग सून आ रहा है। लेकिन राहत की बात ये है कि 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच के लिए 18 अक्तूबर से ऑफलाइन टिकट काउंटर(offline ticket counter) स्थापित किया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट प्रेमी टिकट ले सकते हैं।