-
Advertisement
हिमाचल नया साल मनाने मणिकर्ण आया यूपी का पर्यटक लापता, कसोल से हुआ गायब
कुल्लू। जिला कुल्लू (Kullu) की पर्यटन नगरी मणिकर्ण (Manikarna) के कसोल से एक उत्तर प्रदेश (UP) का पर्यटक (Tourist Missing) हो गया है। यह पर्यटक यहां नया साल मनाने के लिए आया था। जिसके बाद से वह लापता है। पर्यटक के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों ने कुल्लू (Kullu) पुलिस में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:शिमला: बंद कमरे में फंदे पर झूलती मिली 22 साल की युवती, नहीं मिला सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय अभिनव मिंगवाल पुत्र दिगम्बर सिंह मिंगवाल श्याम पार्क एक्सटेंशन्स, साहिबाबादए उत्तर प्रदेश 31 दिसंबर को नया साल मनाने के लिए मणिकर्ण घाटी आया था। वह यहां कसोल के एक होटल (Hotel) में रुका था, लेकिन वह 31 दिसंबर से ही लापता (Missing) है। पुलिस को सौंपी शिकायत में लापता अभिनव के भाई लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष नेगी ने बताया कि अभिनव मिंगवाल की आखिरी बार 31 दिसंबर को ही घर पर बात हुई थी। लेकिन 31 की 1 बजकर 30 मिनट के बाद से अभिनव का फ़ोन स्विच ऑफ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ऊना में विवाहित महिला फंदे पर झूली, भाई की शिकायत पर पति गिरफ्तार
उनके अनुसार 2 जनवरी से पहले उसकी घर पहुंचने की योजना थी, लेकिन वह ना तो घर आया और ना ही फ़ोन (Phone) पर कोई बात हो पाई है। ऐसे में उन्होंने पुलिस से उसे खोजने का आग्रह किया है। वहीं इस मामले में एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि लापता पर्यटक की तलाश करने के लिए पुलिस ने टीम बनाई है, जो कसोल और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पर्यटक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस लगातार उसकी तलाश करने में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group