-
Advertisement
पर्यटकों से गुलजार हुए Kullu के पर्यटक स्थल, पर्यटन कारोबार को राहत
कुल्लू। हिमाचल (Himachal) के कुल्लू (Kullu) और मनाली (Manali) में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद से पर्यटन कारोबार (Tourism Business) धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। कुल्लू-मनाली में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों (Tourists) की आमद बढ़ने लगी है, जिससे पर्यटन कारोबारियों के कारोबार में इजाफा होने लगा है और पर्यटन कारोबारियों को कुछ राहत मिली है। ऐसे में ब्यास नदी में पर्यटक व्हाइट वॉटर राफ्टिंग (White Water Rafting) का आनंद ले रहे है। पर्यटन गतिविधियां के खुलने से पर्यटकों को एडवेंचर का लुत्फ उठाने मौका मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग पायलटों पर कोरोना के बाद अब पड़ेगी मौसम की मार, जाने कैसे
बाहरी राज्यों ने कुल्लू पहुंचे पर्यटकों में शिल्पी, नेहा, रिमरन, लक्की और हरप्रित ने बताया कि उत्तर भारत के सभी राज्यों में तपती गर्मी से कुल्लू-मनाली घूमने आए हैं और यहां के सुहावने मौसम में घूमने का अलग मजा आ रहा है। यहां पर पैराग्लाइडिंग (Paragliding), राफ्टिंग व रिवर क्रॉसिंग आदि का आंनद आ रहा है। यहां के पहाड़ों, नदी व झरने देखने का मजा आ रहा है।