-
Advertisement

‘राजनीतिक वायरस’ की ट्रेसेबिलिटी की जानी चाहिए !
अमेरिका ने कोरोना वायरस की ट्रेसेबिलिटी (Traceability) के प्रति निरंतर राजनीतिक चाल की है और डब्लूएचओ को चीन के खिलाफ दूसरे चरण की ट्रेसेबिलिटी योजना बनाने के लिए मजबूर किया। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का मानना है कि डेल्टा वायरस के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए ‘राजनीतिक वायरस’ (Political Virus) की ट्रेसेबिलिटी करना सबसे महत्वपूर्ण है, नहीं तो महामारी की रोकथाम में एक स्वस्थ और उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय वातावरण प्राप्त करना मुश्किल है। न्यू कोरोना वायरस की ट्रेसेबिलिटी एक गंभीर वैज्ञानिक समस्या है, और इसका वैज्ञानिक तरीके से पता लगाया जाना चाहिए। हालांकि, चीन (China) के खिलाफ काम करने के उद्देश्य में, अमेरिकी राजनेताओं ने वुहान प्रयोगशाला रिसाव जैसे झूठ फैलाने में अथक प्रयास किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय ने खूब आलोचना की है। यदि ऐसे राजनीतिक वायरस, जो अपने विरोधियों को हराने के लिए ट्रेसेबिलिटी का उपयोग करता है, को समाप्त नहीं किया जाए, तो अंतर्राष्ट्रीय महामारी-विरोधी सहयोग (International anti-pandemic cooperation) और ट्रेसेबिलिटी सुचारू रूप से आगे नहीं बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में वैक्सीन ना लेने वाले लोग हो रहे ज्यादा संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने किया खुलासा
मार्च में प्रकाशित चीन-डब्ल्यूएचओ ट्रैसेबिलिटी संयुक्त शोध रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेसेबिलिटी का दूसरा चरण विश्व के अनेक देशों व क्षेत्रों में किया जाना चाहिए। हालांकि, अमेरिका ने जानबूझकर झूठ बनाकर ट्रेसेबिलिटी के अध्ययन को गलत रास्ते में पहुंचाने का प्रयास किया। उधर अमेरिका ने अपने राजनीतिक साधनों और आर्थिक संसाधनों के माध्यम से डब्ल्यूएचओ को दबाव रख दिया। और डब्ल्यूएचओ के नेताओं की कुछ कमजोरियों का लाभ उठाकर, उन के पुन: निर्वाचन का समर्थन करने का वचन देने से डब्ल्यूएचओ को अमेरिकी उम्मीद का पालन करवाने की कोशिश की। अमेरिका ने वैज्ञानिक समुदाय को वुहान प्रयोगशाला रिसाव जैसे झूठ का समर्थन करने के लिए मजबूर करने का भी प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: पुरुषों और महिलाओं के बीच शुरुआती कोविड -19 संक्रमण के लक्षण अलग-अध्ययन
वास्तव में, अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय अच्छी तरह जानता है कि चीन की प्रयोगशालाओं में कोई समस्या मौजूद नहीं है। डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ समूह की मार्च रिपोर्ट में इस बात का स्पष्टीकरण किया जा चुका है। लेकिन अमेरिका ने चीनी प्रयोगशालाओं की दूसरी जांच करने पर जोर दिया। ताकि इससे चीन को एक ऐसी दुविधा में डाला जाए कि अगर वह दूसरे निरीक्षण के लिए राजी हो गया तो वह अपनी गरिमा खो देगा और अगर वह नहीं मानता है तो यह और भी संदिग्ध होगा। अपने प्रतिस्पर्धियों के खिलाफ चाल चलने में कोई संकोच नहीं करना, यह वास्तविक राजनीतिक वायरस है। ट्रेसेबिलिटी एक वैज्ञानिक सवाल है, और इसे वैज्ञानिकों के द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से हल किया जाना चाहिए। इसे अमेरिकी खुफिया संस्थाओं के हाथ में देने की अनुमति हर्गिज नहीं है। ट्रेसेब्लिटी के माध्यम से चीन को दबाने की अमेरिका की साजिश जरूर विफल होगी।
अब भी दुनिया में महामारी का कहर जारी है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में दुनिया भर में लगभग 4 मिलियन नए पुष्ट मामले सामने आए, और अगले दो हफ्तों में वैश्विक मामले 20 करोड़ से अधिक हो जाएंगे। उधर अमेरिकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के दस्तावेजों के अनुसार, डेल्टा वायरस कम से कम 132 देशों और क्षेत्रों में फैल गया है, और मौजूदा टीके इस नए वायरस के प्रसार को पूरी तरह से रोक नहीं सकते हैं। इसी गंभीर स्थिति में, विभिन्न देशों को महामारी से लड़ने के लिए सक्रिय रूप से सहयोग करना चाहिए और ट्रेसेबिलिटी करने में वैज्ञानिक तरीकों को अपनाना चाहिए। इस प्रक्रिया में दूसरे देशों के खिलाफ ट्रेसेबिलिटी का राजनीतिकरण दुनिया का सबसे बड़ा दुश्मन है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group