-
Advertisement

पंडोह के पास 10-10 घंटे में छोड़ा जा रहा ट्रैफिक, फिर भी लग रहा है जाम
मंडी। पंडोह डैम के पास नेशनल हाईवे (National Highway) के टूटने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से 10-10 घंटे में ट्रैफिक छोड़ा जा रहा है। बाकी के 4 घंटे सड़क की मरम्मत (Road Repair) के लिए रखे गए हैं। यह निर्णय सीपीएस सुंदर ठाकुर के यहां पहुंचने के बाद लिया गया था। रविवार से इस पर अमल शुरू हो गया है। इसके बावजूद पंडोह (Pandoh) और कैंचीमोड़ (Kainchi Mod) की तरफ जाम लग रहा है।
शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह 10 बजे तक पंडोह से औट की तरफ ट्रैफिक छोड़ा गया। इसके बाद दो घंटों के लिए सड़क का मरम्मत कार्य करने के बाद दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक कुल्लू से कैंचीमोड़ तक पहुंचे ट्रैफिक (Traffic) को छोड़ा गया। फिर दो घंटों के लिए सड़क को बंद रखकर उसकी मरम्मत की गई। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि यह अस्थायी व्यवस्था की गई है और जो सड़क बनाई गई है, उससे ट्रैफिक को समयानुसार गुजारने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जब तक सड़क ठीक नहीं हो जाती और अस्थायी सड़क ठीक रहती है, तब तक यही व्यवस्था लागू रहेगी।

लोग लंगर लगाकर खिला रहे खाना
ट्रैफिक की इस नई व्यवस्था के कारण पंडोह और कैंचीमोड़ की तरफ लंबा जाम लग रहा है। ऐसे में जाम में फंसे लोगों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए पंडोह की विभिन्न संस्थाएं और लोग उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। जाम में फंसे लोगों को निशुल्क लंगर (Free Langar) खिलाया जा रहा है। पंडोह खुद आपदा से जूझ रहा है, लेकिन यहां के लोगों ने जज्वा दिखाते हुए दूसरों की मदद करने का सराहनीय कार्य किया है।
यह भी पढ़े:पंडोह के पास चार दिन बाद बहाल हुआ हाईवे, 1500 से ज्यादा वाहन निकाले
9 मील के पास 1 घंटा बंद रहा हाइवे
रविवार दोपहर 12 बजे से कुल्लू की तरफ से ट्रैफिक छोड़ा गया था, जो सुचारू रूप से चल रहा था। लेकिन दोपहर 3 बजे के आसपास करीब भारी बारिश के कारण 9 मील के पास मलवा आ गिरा और हाइवे बंद हो गया। बाद में भारी मशक्कत के बाद हाईवे को आवाजाही के खोला गया।