- Advertisement -
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के नाहन विधानसभा (Nahan Vidha Sabha) क्षेत्र के अंतर्गत कौलावालांभूड़ में मझाड़ा नदी पर बन रहे पुल पर आवागमन शुरू हो गया है, जिससे दर्जनों गांवों की हजारों की आबादी ने राहत की सांस ली है। आने वाली बरसात में अब ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने क्षेत्रवासियों को पुल की सौगात देने के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह(Former CM Virbhadra Singh) और वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का भी इस कार्य को पूरा कराने के लिए आभार जताया है।
ग्रामीण राजपूत सभा के प्रधान अनिल ठाकुर, उपाध्यक्ष जंगवीर ठाकुर, राहुल राणा, गोल्डी ठाकुर, जसविंद्र राणा, सोमनाथ ठाकुर, मनोज ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, नवीन ठाकुर व प्रदीप ठाकुर ने बताया कि बरसात के दिनों में मझाड़ा नदी पर पुल ना होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बच्चों के स्कूल छूट जाते थे। कामकाजी लोग अपने काम पर नहीं जा पाते थे। ग्रामीणों को नदी में उतरकर तेज बहाव में अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता था। जिससे हर वक्त हादसे का डर लगा रहता था। किसी के बीमार होने पर उपचार तक नसीब नहीं होता था। उन्होंने बताया कि वह सभी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से मिले थे, जिसके बाद तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने मझाड़ा नदी पर पुल के लिए सात करोड़ तीन लाख रुपये स्वीकृत किए, जिसके बाद इसका कार्य शुरू हुआ। बता दें कि इस पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई धरने-प्रदर्शन भी किए थे। लेकिन अब इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने और आवागमन शुरू होने से कौलावालाभूड, डांगवाला, चासी, रामपुर, नेरो, जंगलाभूड और बाड़ीवाला आदि इलाकों की 10 से 15 हजार की आबादी लाभांवित होगी।
- Advertisement -