-
Advertisement
कागज पूरे रखने वालों को दूर से पहचान लेती है Traffic Police, यकीन नहीं तो देखिए ये वीडियो
जो लोग किसी भी तरह का वाहन चलाते हैं उनको कभी ना कभी ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने चैकिंग के लिए रोका जरूर होगा। चाहे आपके पास पूरे कागज हों या नहीं फिर भी नाके पर चेकिंग के लिए तो सभी को रुकना ही पड़ता है। हालांकि पुलिस भी लोगों में फर्क तुरंत समझ लेती है कि कौन बिना कागजों के है और कौन कागज के साथ। वैसे भी जब आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स हो, तो आप बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ बात करते हैं, लेकिन अगर आपके पास कागज पूरे ना हो तो आप यही चाहते हैं कि पुलिस की नजरें हम पर ना पड़े और हम पतली गली से निकल जाएं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video viral) हुआ है, जिसे देखने बाद आप भी समझ जाएंगे कि ट्रैफिक पुलिस अपने काम में कितनी एक्सपर्ट होती है।
यह भी पढ़ें: चलती गाड़ी पर लगाए पुश-अप, UP Police ने युवक को दिया जबरदस्त “इनाम”, देखिए वीडियो
#SavageKhaakhi… "#अनुभव इसे ही कहते हैं"😂
Always have your licence, necessary docs, helmet/seatbelts & masks on.
Drive without any worry. pic.twitter.com/A77K8s42si— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 13, 2021
वीडियो में एक बाइक सवार को महिला पुलिस अधिकारी रोक लेती है, हालांकि, पुलिसकर्मी उसे ज्यादा परेशान नहीं करते और जाने की इजाजत दे देते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग चल रही होती है तभी एक महिला पुलिसकर्मी बाइक सवार को दूर से आता देखकर उसके रुकने के लिए कहती है। हालांकि, थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी ने उसे जाने को कहती है।
वाह क्या अनुभव है 😄😄
— Harsh Raj (@HarshRa70755591) March 13, 2021
शख्स आगे जाकर दूसरे पुलिसकर्मी को कहता है, ‘मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट्स हैं।’ जिस पर पुलिसकर्मी बोला- ‘तुम्हारे पास सारे डॉक्यूमेंट्स होंगे तभी तो रुके हो। नहीं होते तो भाग निकलते। तुम चले जाओ।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग जमकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो को IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अनुभव इसे कहते हैं। हमेशा अपना लाइसेंस, आवश्यक डॉक्स।, हेलमेट / सीटबेल्ट और मास्क लगाएं। बिना किसी चिंता के गाड़ी चलाएं।’ लोगों ने वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट किए हैं।
यह भी पढ़ें: यहां घर से बाहर निकलकर Mask नहीं लगाया तो रेसलर्स करेंगे ऐसा हाल
Sb police wale inke jyse nai Hote, kuch police wale "aam janta ko" presan krne m bhot khush hote h #अनुभव
— GOVIND SAHU (@GOVINDsAhUCGBSP) March 13, 2021
Now I got the trick , Confidence se ruk jana hai bas 😉😉
— *ραяαм* (@param9977) March 14, 2021
सर कागजात नहीं होते तो ये बंदा लालटेन से भी नहीं दिखता…. 😊😄
— Ravikant Jareda (@RavikantJareda) March 14, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group