-
Advertisement
रेसलर और नेटफ्लिक्स स्टार Hana Kimura ने 22 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
नई दिल्ली। प्रफेशनल रेसलिंग की दुनिया में तेजी से शोहरत कमा रहीं जापान की रेसलर और नेटफिल्क्स स्टार हाना किमूरा (Hana Kimura) की 22 साल की उम्र में शनिवार को मौत हो गई। वर्ल्ड वंदर विंग स्टारडम ने शनिवार को उनके निधन की पुष्टि की। इतनी कम उम्र में टीवी स्टार हाना की मौत से उनके फैंस सकते में हैं। हाना की मौत किस वजह से हुई इन कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी इसकी जांच की जा रही है।
मौत से दो दिन पहले तस्वीर पोस्ट कर लिखा था गुडबाय
https://www.instagram.com/p/CAf_XFcJ8jQ/?utm_source=ig_web_copy_link
आशंका जताई जा रही है कि वह साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) का शिकार हुईं, जिसके चलते वह डिप्रेशन में चली गई थीं। बता दें कि बीते दिनों उन्होंने नेटफ्लिक्स (Netflix) के रियल्टी शो ‘टेरस हाउस: टोक्यो’ (Terrace House: Tokyo) में हिस्सा भी लिया था। किमूरा अपने घर पर मृत पाई गईं। हाना किमूरा ने मौत से दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी बिल्ली के साथ एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने गुडबाय मैसेज दिया। साथ ही एक और मैसेज लिखा था जिसमें उन्होंने फैंस को प्यार दिया और हमेशा खुश रहने को कहा था।
यह भी पढ़ें: Video: अमेरिका में पैदा हुई 2 चेहरे वाली बिल्ली, तस्वीरें आई सामने
मौत की खबर सुन उनके को-स्टार्स और फैंस में सदमे में हैं
किमूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट में लिखा था, ‘मैं आपसे प्यार करती हं। आपकी उम्र लंबी और खुशनुमा हो। मुझे माफ कर देना।’ उनकी मौत की खबर सुन उनके को-स्टार्स और फैंस में सदमें में हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर हाना को टॉर्चर करने वाले मैसेजेज पर अपना रिएक्शन दिया है। फैंस ऐसे लोगों से नाराज नजर आ रहे हैं। हाना की मौत पर दुःख जताते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर डकोता काई ने कहा, ‘बदमाशों को पीटना चाहिए। ये असल लोग हैं। यह सिर्फ टीवी, फिल्म या कहीं भी दिखने वाले किरदार नहीं। हाना की आत्मा को शांति मिले। बहुत जल्दी हम सबको छोड़कर चली गई।’