-
Advertisement

हिमाचल: जयराम सरकार ने बदले 5 HAS अधिकारी, दो को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने पांच एचएएस अधिकारियों के तबादला (Transfer) आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा दो अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसको लेकर आज शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं। जारी किए गए आदेशों के अनुसार एचएएस अधिकारी (HAS officers) अजित भारद्वाज के पास शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के महाप्रबंधक का कार्यभार रहेगा। उन्हें नगर निगम शिमला के अतिरिक्त आयुक्त के पदभार से मुक्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में 8 नए एचएएस अधिकारियों को मिली पहली नियुक्ति, आदेश जारी
इसके अलावा बाबू राम शर्मा को नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) का नया अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है। बाबूराम शर्मा इससे पहले महाप्रबंधक उद्योग जिला सोलन का कार्यभार देख रहे थे। इसी तरह से विमला देवी को उपमंडल अधिकारी निचार लगाया गया है। जबकि मनीष चौधरी को एसी टू डीसी चंबा नियुक्त किया गया है। वहीं रामप्रसाद को एसी टू डीसी कांगड़ा भेजा गया है। जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक एचएएस लायकराम वर्मा को महाप्रबंधक उद्योग विभाग सोलन और उपमंडलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता को एसी टू डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, आईएएस राजेश शर्मा ने शुक्रवार को राज्यपाल के सचिव का पदभार ग्रहण किया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…