-
Advertisement
मंत्री ने HRTC कार्यशाला व बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण, दिए ये सख्त निर्देश
मंडी। उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपरांत मंडी में एचआरटीसी (HRTC) कार्यशाला व बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। परिवहन मंत्री ने इस दौरान बस अड्डे व कार्यशाला में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डे पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: शिमला Advocate General और एचआरटीसी एमडी ऑफिस बंद, कर्मी होम क्वारंटाइन
उन्होंने कोरोना (Corona) संकट के समय में एचआरटीसी स्टाफ द्वारा सराहनीय सेवाएं देने के लिए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। साथ उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। इस मौके पर उनके साथ विधायक विनोद कुमार, राकेश जंवाल और इंद्र सिंह गांधी, डीसी ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, मंडलीय प्रबंधक एचआरटीसी अमरनाथ सलारिया व क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा उपस्थित रहे।