-
Advertisement

बिक्रम बोले-आरएम ने जो हालत पैदा किए वो ठीक नहीं, प्रदर्शन करने वालों पर होगी सख्ती
हमीरपुर। एचआरटीसी ( HRTC) कर्मियों की हड़ताल के बीच आज हमीरपुर पहुंचे परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ( Transport Minister Bikram Thakur) ने शिमला लोकल के आरएम देवासेन नेगी के तबादले पर चालक- परिचालकों के धरने को गलत करार दिया । मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार तय करती है किसी का तबादला करना है या नहीं । विक्रम ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी। एचआरटीसी में तबादले ( Transfers) चालक-परिचालकों से पूछ कर नहीं होंगे। वहीं आरएम देवासेन नेगी ( RM Devasen Negi)के तबादले को परिवहन मंत्री ने जरूरी करार देते हुए कहा कि नेरवा में नए डिवीजन ने काम शुरू किया है इसलिए वहां की जरूरत के अनुसार तबादला हुआ है। एक जगह पर 15 साल तक नौकरी करने वाले व्यक्ति ने जिस तरह की परिस्थितियां पैदा की वह निंदनीय है। ज्यादा अनुभव के कारण आरएम देवासेन नेगी को नए यूनिट नेरवा डिपो भेजा गया है। शिमला में जिस व्यक्ति को लगाया है वह कैंसर से पीड़ित है।
यह भी पढ़ें: बसों के पहिए रुके, हमीरपुर- ऊना बस अड्डों पर निजी बसों की एंट्री बंद
उधर हमीरपुर में हिमाचल परिवहन कर्मचारी समन्वय समिति के आहवान पर एचआरटीसी कर्मचारियों ने बस अड्डे पर अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया और मांगे न माने जाने तक अपना प्रदर्शन जारी रखने का बात कही । हिमाचल परिवहन कर्मचारी समन्वय समिति हमीरपुर के प्रधान राजू राम शर्मा ने कहा कि एचआरटीसी शिमला के आरएम के तबादले को रद्द करने की मांग को लेकर बस अड्डे को बंद किया गया है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों के दवाब के चलते क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल का तबादला किया है जिससे सहन नहीं किया जाएगा । उन्होने सरकार पर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को लाभ पहुंचाने के भी आरोप लगाए । संयुक्त समन्वय समिति शिमला लोकल यूनिट के सचिव देवीचंद शर्मा और ड्राइवर यूनियन के चेयरमैन मान सिंह ने बताया कि जब तक आरएम नेगी का तबादला रद्द नहीं होता बसों का संचालन नहीं किया जाएगा।