-
Advertisement
Breaking: परिवहन मंत्री Bikram Thakur की गाड़ी ढली की तरफ घूमी, Officers की कार्यप्रणाली पर असंतोष
शिमला। परिवहन मंत्री (Transport Minister) बिक्रम ठाकुर संडे के दिन शिमला स्थित ढली (Dhali in Shimla)में एचआरटीसी की वर्कशाप में जा पहुंचे। बिक्रम ठाकुर ने अफसरो की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर (Expressed dissatisfaction over officers working) करते हुए उन्हें एक माह का वक्त दिया है,ताकि वह अपनी कार्यशैली में सुधार ला सकें। उन्होंने साफ किया है कि अगर कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। यहां पर उन्होंने इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट तथा रख-रखाव शैड को पर्याप्त नहीं पाया।
बिक्रम ठाकुर (Bikram Thakur) के इस औचक निरीक्षण के दौरान अफसर कई मसलों पर लाजवाब नजर आए। ठाकुर ने इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग स्टेशन के लिए बनने वाले शैड का काम भी माह भर के भीतर पूरा करने को कहा है। इस दौरान उन्होंने वर्कशाप की अन्य व्यवस्थाओं को भी नजदीक से जाकर देखा।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर इलेक्ट्रिक बसों के और चार्जिंग प्वाइंट तथा शैडोंका निर्माण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों की निरंतरता बनाए रखने के लिए यह इंतजाम किए जाने अति आवश्यक है जिसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारी व कर्मचारी अपने काम के प्रति तत्परता बरतें ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने इस अवसर पर कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा उसके जल्द निवारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को आश्वस्त किया।