-
Advertisement
हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर खाई में गिरी हरियाणा के पर्य़टकों से भरी ट्रैवलर
बिलासपुर। हिमाचल की सड़कें लोगों की जान ले रही हैं। चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है। जिला बिलासपुर के तहत स्वारघाट में पर्यटकों को लेकर मनाली जा रही एक ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा बनेर के पास सुबह 7 बजे के करीब हुआ है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसाः बाइक सवार की गई जान, पत्नी व एक अन्य घायल
बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में हरियाणा के करीब 9 लोग सवार थे, जिसमें एक युवक को गहरी चोटें आई हैं और उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। गंभीर घायल युवक का नाम ऋषभ शर्मा बताया जा रहा है। यह हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं हादसे में गंभीर घायल को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है।