- Advertisement -
नारकंडा। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में बुधवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident) हो गया है। हादसे में पर्यटकों (Tourist) से भरी एक टेंपो ट्रेवलर करीब 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि 12 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा शिमला जिले के नारकंडा-बाघी मार्ग पर बुधवार शाम हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस थाना ननखड़ी से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम करीब 7.30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई। हादसा ननखड़ी से करीब 30 किलोमीटर दूर पेश आया है। सड़क हादसे के समय ट्रेवलर में 14 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि 14 सैलानियों का दल हरियाणा (Haryana) से नारकंडा हाटू और सिद्धपुर घूमने आया था। सिद्धपुर से करीब दो किलोमीटर पीछे परमेश्वरी ढांक में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी करीब 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना टिक्कर और खमाडी के युवाओं ने पुलिस थाना ननखड़ी को दी और अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि नारकंडा-बाघी मार्ग पर टेंपो ट्रेवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अब तक 2 लोगों की मौत होने की सूचना है। पुलिस और स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हैं।
- Advertisement -