-
Advertisement

शिमला में दृष्टि बाधित संघ से पुलिस की धक्का-मुक्की, बैकलॉग भर्तियां न होने पर दे रहे धरना
Visually Impaired Association शिमला। प्रदेश में आचार संहिता हटने के बाद पहली कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय शिमला में चल रही है। इस दौरान दृष्टि बाधितों ने प्रदेश सचिवालय से थोड़ी दूरी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन ने दृष्टिबाधितों को सड़क से हटाने की कोशिश की। इसमें पुलिस बल और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। पिछले 8 महीने से लंबित बैकलॉग बैकलॉग भर्तियां न होने से परेशान दृष्टि बाधित संघ (visually impaired association) ने मंगलवार को शिमला में राज्य सचिवालय (State Secretariat) के समीप धरना दिया।
बैकलॉग भर्तियों (Backlog Recruitment) पर संघ का कहना है कि पिछले 8 महीने से दृष्टिबाधित लगातार विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी बैकलॉग कोटा (Backlog Quota) भर्तियों को भर्ती मेले के तहत एक मुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हुई लेकिन उन्हें केवल मीठी गोलियां खिलाई गई। ऐसे में दृष्टिबाधितों को एक बार फिर सड़कों पर उतरना पड़ा है। उनका कहना है कि दृष्टि बाधित होना अपने आप में एक चुनौती है। ऐसे में अगर किसी भी प्रकार की हानि किसी भी दृष्टि बाधित को पहुंचती है तो उसके लिए प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।