-
Advertisement

सीमेंट प्लांट विवाद : गुस्साए ट्रक ऑपरेटरों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
बिलासपुर। हिमाचल में जब 59 दिन बाद भी सीमेंट प्लांट विवाद नहीं सुलझा तो ट्रक ऑपरेटरों (Truck operators) ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू (Start Indefinite Strike) कर दिया। शनिवार को गुस्साए बरमाणा के ट्रक ऑपरेटरों ने धरना शुरू कर दिया। हिमाचल सरकार और अदानी कंपनी (Adani Company) के बीच खिलाफ ये ट्रक ऑपरेटर बीडीटीएस भवन में तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए। वहीं इस विवाद का कोई हल निकलता ना देख प्रदेश की सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने एक बार फिर बरमाणा (Barmana) और दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटरों को सोमवार को 13 फरवरी को शिमला सचिवालय में बैठक के लिए बुलाया है। यह बैठक दोपहर बाद सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में बरमाणा की बीडीटीएस (बिलासपुर जिला ट्रक सहकारी सभा) के पदाधिकारी और दाड़लाघाट के ट्रक ऑपरेटर शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 42 की प्रेमिका-23 का प्रेमी, प्यार परवान ना चढ़ा तो किया सुसाइड; एक की गई जान…

बता दें कि आज पहले दिन 11 सदस्य धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठने से पहले अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा की ट्रक यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बीडीटीएस के पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें प्रदेश में सीमेंट सप्लाई (Cement Suply) रोकने पर वार्ता हुई। रविवार को फिर बागा की ट्रक यूनियनों के साथ बैठक रखी गई है। बीडीटीएस (BDTS) के प्रधान राकेश ठाकुर ने कहा कि मसले का हल निकलने तक यह धरना जारी रहेगा। आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले सीमेंट के ट्रकों को प्रदेश की सीमाओं पर रोकने के लिए नाकाबंदी करने की रणनीति बनाई जा रही है।