-
Advertisement
नाहन-शिमला एनएच पर कार्मेल स्कूल के पास पलटा सरिये से लदा ट्रक, दो घायल
नाहन। नाहन-शिमला नेशनल हाईवे ( Nahan-Shimla National Highway) पर एक बार फिर हादसा हुआ है। बुधवार देर रात नाहन से शिमला की ओऱ जा रहा सरिये से लदा ट्रक ( Truck) अचानक पलट गया। हादसे में ट्रक मालिक व चालक दोनों घायल ( Injured) हो गए। घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज नाहन ( Medical College Nahan) पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि यह ट्रक कालाअंब से सरिया लोड कर शिमला की ओर जा रहा था। कार्मेल स्कूल ( Carmel School)के ठीक सामने खराब सड़क पर जैसे ही चालक ने ब्रेक दबाया, गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को ढांक से टकराते हुए पलटा दिया। इस दुर्घटना में रेणुका विधानसभा क्षेत्र के सिऊ गांव के चालक और मालिक दोनों घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भारी हिमस्खलन, मनाली-लेह मार्ग पूरी तरह बाधित
दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और हादसे में घायल दोनों घायलों का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है। कुल मिलाकर कार्मेल स्कूल के समीप सड़क पर लगातार बढ़ रहे हादसों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि यहां एक सप्ताह के भीतर 3 हादसे हो चुके हैं, जिसमें एक स्कूटर चालक की मौत दो ट्रकों की चपेट में आने से हुई। इसके बाद 13 अप्रैल को भी तारकोल मिक्स बजरी से भरा एक ट्रक भी यहां पलट गया और अब यह हादसा पेश आया है। कार्मेल स्कूल के पास बढ़ रहे हादसों से लोगों में ख़ौफ़ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group