-
Advertisement
NH पर बड़ा हादसा टला, दुकान में घुसा सेब से लदा बेकाबू ट्रक
नाहन। नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907 ए पर झमीरिया में सेब से लदा एक ट्रक (Apple Laden Truck) बेकाबू होकर दुकान में जा घुसा। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन एनएच के किनारे बनी दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। ट्रक की टक्कर से दुकान के पास खड़ी एक बाइक को भी क्षति पहुंची।
हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना नाहन पुलिस थाना को दी है।सदर पुलिस थाना के प्रभारी राजेश पाल ने बताया कि इस घटना पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:सड़क पर टहल रहे 3 लोगों को कार ने उड़ाया, महिला की मौत
बता दें कि शिमला-चंडीगढ़ फोरलेन (Shimla Chandigarh Four Lane) परमाणु के समीप बंद होने के चलते पिछले 10 दिनों से बड़े ट्रकों और बसों की आवाजाही नाहन (Nahan) से हो रही है। इस बीच इस एनएच पर सेब से लदे दो ट्रक पलट चुके हैं। दो पिकअप नैरीपुल और राहौर के समीप पलट चुकी हैं।