-
Advertisement
मंडी में ट्यूशन टीचर ने 2 छात्राओं के साथ कीं अश्लील हरकतें, शिकायत दर्ज
वी. कुमार/मंडी। मंडी जिले में ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर (Tution Teacher) पर 2 छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें (Obscene Act) करने और छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। टीचर के इस हरकतों के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने महिला थाने (Women PS) में शिकायत दर्ज करवाई है।
मंडी में चल रहे एक ट्यूशन सेंटर के टीचर पर आरोप लगा है कि उसने दो छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ की। इसके बाद दोनों छात्राओं ने यह बात अपनी सहेलियों और अभिभावकों को बताई। अभिभावकों (Parents) ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई। अभिभावकों के अनुसार ट्यूशन सेंटर में टीचर ने पहले भी छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत की थी।
पहले तो गलती मानकर अनदेखा किया
पहले छात्राओं ने इसे गलती से हुआ स्पर्श (Touch) मानकर अनदेखा कर दिया। मगर जब आरोपी ने उनके साथ फिर से वही अश्लील हरकतें करना शुरू की तो उन्होंने यह बात घर में बताई। इसके बाद छात्राओं के अभिभावक महिला थाना पहुंचे। महिला पुलिस थाना ने छात्राओं को काउंसलिंग (Counselling) के लिए बाल कल्याण समिति को भेजा और फिर उन्हें अभिभावकों के सुपुर्द कर दिया है।
यह भी पढ़े:चंबा में बालू पुल के पास बरामद हुआ नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ले रही है एक्शन
एसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शहर में चल रहे एक ट्यूशन सेंटर में ट्यूटर पर दो छात्राओं ने अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करने के मामले महिला पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।