-
Advertisement
टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन, वर्कआउट करते वक्त पड़ा दिल का दौरा
टीवी इंडस्ट्री से एक दर्दनाक खबर आई है। एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धांत को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको ठीक करने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। वे 46 वर्ष के थे। एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने हाल ही में अपना नाम आनंद से बदलकर सिद्धांत सूर्यवंशी कर लिया था। सिद्धांत की मौत की खबर ने पूरे टीवी जगत को हिला कर रख दिया है।
यह भी पढ़ें:शान और शोहरत में चमका कमल हासन का सिक्का, ऐसी रही लव लाइफ
सिद्धांत कई टेलीविजन शो जैसे ‘सूफियाना इश्क मेरा’, ‘ज़िद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कसौटी जिन्दगी की’ और कई शो में नजर आ चुके थे। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था। एक्टर सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के लिए काफी मशहूर हैं।पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिद्धांत की फैमिली में उनके दो बच्चे हैं और पत्नी अलीशा राउत हैं। उन्होंने दो बार शादी की थी, पहली पत्नी से तलाक के बाद सिद्धांत ने सुपर मॉडल अलीशा से शादी कर ली थी।