-
Advertisement
जुड़वा भाइयों की कहानीः वो आए थे साथ-साथ औरदुनिया से विदा भी हुए एक साथ
कोरोना ( Corona) के इस दौरान में हर कोई खौफ में जी रहा है। यह महामारी लोगों को कभी ना भरने वाले जख्म दे रही है। कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया तो कई माओं ने बच्चे खो दिए। इस दौर में कई बहनों से भाई छीन लिए। ये दर्द भरी दास्तां हैं जुड़वा भाइयों ( twin brothers) की जो इस दुनिया में आए थे एक साथ और जब विदा हुए तो भी साथ नहीं छूटा। उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले राफेल परिवार दो जुड़वा भाई जोफ्रेड वर्गीस ग्रेगोरी और रालफ्रेड जॉर्ज ग्रेगोरी की कोरोना से मौत ( Death)हो गई। दोनों भाइयों की मौत के बीच फर्क कुछ घंटों का ही रहा।
यह भी पढ़ें: Anurag का बड़ा हमला-विपक्ष की वजह से बर्बाद हुई लाखों की संख्या में वैक्सीन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जोफ्रेड और रालफ्रेड का जन्म 23 अप्रैल 1997 को हुआ था। दोनों भाई पेशे से इंजीनियर थे और हैदराबाद में नौकरी करते थे। पिछले साल ही मल्टीनेशनल कंपनी में दोनों की जॉब लगी थी। कोरोना के कारण दोनों भाई वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। मेरठ में घर पर ही उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ। गत 23 अप्रैल को उनका जन्मदिन था। लेकिन अगले ही दिन यानि 24 अप्रैल को वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। शुरुआती इलाज घर पर ही किया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई। ऑक्सीजन स्तर ( Oxygen level) 90 पर पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें: मौत के तुरंत बाद क्यों किया जाता है अंतिम संस्कार-ये रही इसके पीछे की वजह
पिता ग्रेगोरी रेमंड राफेल ने बताया कि रालफ्रेड ने आखिरी बार अपनी मां को कॉल किया था। वो अस्पताल ( Hospital)में था। उसने अपनी मां से कहा कि उसकी हालत सुधर रही है और भाई जोफ्रेड की तबीयत के बारे में पूछा। लेकिन तब तक जोफ्रेड का निधन हो चुका था। लेकिन मां ने उसे बताया कि जोफ्रेड को दिल्ली के अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ रहा है, लेकिन रालफ्रेड अपनी मां से कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं। पिता बताते हैं कि उन्हें यह आभास था कि अगर उनके बेटे वापस आएंगे, तो दोनों साथ आएंगे, नहीं तो कोई नहीं आएगा। क्योंकि बचपन से आज तक जो भी एक को होता था, वो दूसरे को होता था। जब जोफ्रेड की मौत की खबर मिली तो उन्होंने पत्नी को बताया कि रालफ्रेड भी घर अकेला नहीं लौटेगा। हुआ भी वही 13 और 14 मई को कुछ घंटों के अंतराल में ही दोनों की मौत हो गई।