-
Advertisement
अब ट्विटर पर गोल्ड और ग्रे टिक भी मिलेगा, अलग-अलग होगा बैज
द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर (Twitter) आज अपनी वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन सर्विस (Verified Subscription Service) को लॉन्च कर सकता है। इस संबंध में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले कुछ दिनों में इस बात का खुलासा किया था कि वह दिसंबर के पहले सप्ताह में इसको लॉन्च करने वाले हैं। अब इस नए सिस्टम में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग नंबर के बैज (Badge) इश्यू किए जाएंगे। इसमें आम नागरिकों को ब्लू टिक, सरकार को ग्रे चेक और कंपनियों को गोल्ड चेक मिलेगा। सभी चेक को एक्टिव होने से पहले मैन्युअली चेक भी किया जाएगा। पहले पत्रकारों, सार्वजनिक हस्तियों, प्रसिद्ध हस्तियों और राजनेताओं को पहले ब्लू मार्क चेक रिजर्व था। मस्क के ट्विटर करने के बाद इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस (blue subscription service) में जोड़ा गया है। अब कोई भी शख्स पेमेंट कर इस ब्लू चेक मार्क को ले सकता है। हाल ही में इस सर्विस को कुछ देशों में 8 डॉलर प्रति महीने करीब 660 रुपए की कॉस्ट पर लॉन्च किया गया थाए लेकिन फेक अकाउंट (Fake Account) के बढ़ने के चलते इसे होल्ड (Hold) कर दिया गया।
ये भी पढ़ेः कृपाल परमार को पीएम मोदी ने किया फोन, कहा-आप चुनाव से हट जाओ; ऑडियो वायरल
पेड वेरिफिकेशन फीचर के बाद फेक अकाउंट का चलन बढ़ गया। इसमें कई हस्तियों के नाम पर फेक अकाउंट बनने लगे। वहीं कंपनियों के भी फेक अकाउंट भी बन गए। कंपनी के शेयर पर भी इसका असर पड़ा। कुछ ने गेमिंग कैरेक्टर सुपर मारियो और बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स के भी फर्जी अकाउंट बनाए थे। अब इस सर्विस को रिलॉन्च किया जा रहा है। वहीं भारत में कुछ ट्विटर यूजर्स को दस नवंबर की रात ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एपल ऐप स्टोर पर पॉप-अप मिला। इसमें ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की मासिक कीमत 719 रुपए बताई गई। हालांकि कीमत अभी भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।