- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला से अनार के 275 डिब्बे लेकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 19 अक्टूबर को सब्जी मंडी भुंतर के एक शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके 275 डिब्बे अनार चोरी हुए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया था कि यह अनार के डिब्बे एक पिकअप में लोड कर राजस्थान के सिकर भेजे थे, लेकिन चालक अनार व पिकअप समेत बीच में ही गायब हो गया। इस पर पुलिस थाना भुंतर में जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले की छानबीन आरंभ की गई।
जांच के दौरान थाने की टीम पंजाब के फिरोजपुर के लिए निकली। वहां से टीम ने आरोपी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर कुल्लू लेकर आई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेजा गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि अनार चोरी के मामले में आरोपियों की पहचान (29) सन्नी (बिल्ला) निवासी बस्ती गोल बाग व डाकघर फिरोजपुर पंजाब और (31) अमित गहरू निवासी वार्ड नंबर 17 गली नंबर पांच भरतनगर थाना व डाकघर फिरोजपुर पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।
- Advertisement -