-
Advertisement

ढाई हजार दीयों से स्वर्णिम हिमाचल
कुल्लू। हिमाचल पूर्ण राज्यत्व (Statehood) के स्वर्ण जयंती पर कुल्लू (Kullu) जिला के ऐतिहिसिक ढालपुर रथ मैदान में ढाई हजार मिट्टी के दीयों से स्वर्णिम हिमाचल की थीम को रोशन किया गया। इस अवसर पर ढालपुर रथ मैदान जगमगा उठा। इसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया और स्वर्ण जयंती (Golden Jubilee) वर्ष का स्वागत दीये जलाकर किया।
यह भी पढ़ें: Himachal: इन पांच पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस मेडल
डीसी कुल्लू (DC Kullu) डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि हिमाचल के पूर्ण राज्य के 50 वर्ष पूरे होना हम सब के लिए गर्व की बात है। ऐतिहासिक ढालपुर के रथ मैदान में ढाई हजार मिट्टी के दीये जलाकर शुभ संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि ढालपुर मैदान में एक बड़ा वैलून लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि बाहर के लोगों को भी पता चले कि हिमाचल के 50 साल पूरे हुए हैं।