-
Advertisement
हिमाचल: दो सगे फौजी भाईयों ने पिता को पीटा, घर को लगाई आग
ऊना। जिला ऊना (Una के तहत पुलिस चौकी जोल के तहत पंचायत अम्बेहड़ा के कुखेड़ा राजपूतां में दो सगे फौजी भाइयों (Two Brother) ने शराब पीकर अपने ही पिता को पीट (Beaten) डाला। इतना ही नहीं नशे में धुत्त में भाइयों ने अपने ही मकान (House) को आग (Fire) लगा दी। पड़ोसियों द्वारा सूचना देने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुडदंग मचाने वाले दोनों भाइयों को काबू कर लिया।
यह भी पढ़े:कुल्लू में शैड में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग, 2 लोगों ने भागकर बचाई जान
बता दे कि कुखेड़ा राजपूतां निवासी कुलदीप कुमार व शिव कुमार सगे भाई शराब के नशे में धुत्त होकर घर पहुंचे। जहां पर पिता राज कुमार से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिस पर दोनों भाईयों ने पिता को पीट दिया और घर के सामान की तोड़ फोड़ कर डाली। इतना ही नहीं अपने मकान को आग लगा दी। मकान को लगी आग को देख पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड (Fire Brigade) को फोन पर बुलाया और आग पर काबू पाया। वहीं, पंचायत प्रधान ने घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फौजी भाईयों को काबू किया। टाहलीवाल चौकी प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।