-
Advertisement
यमुना में डूब रहे युवक को बचाने उतरे दो भाई, तीनों अभी तक लापता, तलाश जारी
Himachal News: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर यमुनाघाट पर स्नान करते दो सगे भाइयों सहित तीन युवक डूब गए। ये तीनों युवक शिलाई क्षेत्र के ग्वाली गांव के बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से गोताखोरों की ओर से तीनों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के यमुनाघाट पर स्नान करते दो सगे भाइयों सहित तीन युवक यमुना में डूब गए। तीनों शिलाई क्षेत्र के ग्वाली गांव के हैं। #pontasahib #yamunaghat #twobrothers #death pic.twitter.com/sy3gemoAgv
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 23, 2025
दरअसल शिलाई के ग्वाली गांव से कुल देवता की पालकी लेकर ग्रामीण हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे। मंगलवार को जब वे वापस लौट रहे थे वे देवता की पालकी के साथ घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। इस बीच स्नान करते हुए एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दो सगे भाई भी नदी में उतर गए, लेकिन तीनों ही अधिक जलस्तर होने के कारण डूब गए। नदी में डूबे युवकों की पहचान अमित(23) पुत्र जोगी राम, कमलेश( 22 ) पुत्र प्रेम सिंह व रजनीश(20) पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्वाली, शिलाई के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पास यमुना घाट में डूबते हुए युवकों को दूर तक देखा गया।
सूचना मिलने पर एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर टीम मौके पर पहुंची।
एचके पंडित
