-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसाः निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक (Under Construction Septic Tank) में दो बच्चे डूब गए हैं। दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ( Police) मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल (Civil Hospital of Nalagarh) भेजा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पौंग झील में किश्ती डूबने से युवती लापता, पांच महिलाएं व दो बच्चे सुरक्षित
जानकारी के अनुसार बद्दी के एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दो बच्चे डूब गए हैं। बुधवार को भारी बारिश के चलते सेप्टिक टैंक में पानी भर गया था। ये दोनों बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे। इस दौरान ये दोनों टैंक में गिरने के बाद डूब गए। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। मानपुरा पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…