-
Advertisement

Big Breaking: औट टनल में एक्सयूवी ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
Last Updated on June 28, 2022 by Vishal Rana
वी कुमार/ मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे( Chandigarh-Manali National Highway) पर मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज सुबह एक एक्सयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत( Death) हो गई। मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सात लोग एक्सयूवी ( XUV) में सवार होकर यहां घूमने के लिए आए हुए थे। टनल के अंदर इन्होंने बाइक को टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में कोरोना के आज 93 नए मामले, सबसे ज्यादा कांगड़ा में
हादसे के बाद एक्सयूवी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। औट थाना पुलिस ( Aut Thana Police) को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी सूचना दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया। यह एक्सयूवी जब नाके के पास पहुंची तो इन्हें तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया गया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page