-
Advertisement
दिल्ली से मनाली घूमने आए थे मां-बेटाः फोटो खींचते फिसला पैर, नदी में डूबकर हुई मौत
कुल्ल। पर्यटन नगरी मनाली (Manali) के वाहंग में व्यास नदी में बहने से दिल्ली (Delhi) के दो पर्यटकों की मौत हो गई है। पुलिस ने दिल्ली के पर्यटक मां और बेटे के शव बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक होटल एल्योर ग्रांड से पुलिस थाना मनाली में सूचना मिली थी कि एक महिला और एक बच्चा ब्यास नदी में डूब गया है। इसकी सूचना पर एसएचओ टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां एक महिला का शव बरामद किया। मृतक की पहचान दक्षिण दिल्ली निवासी प्रीति भसीन(37) और बेटा पुलकित (12) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः नैना देवी में घरों -दुकानों में घुसा बारिश का पानी, भाखड़ा डैम नंगल मार्ग बंद
फोटो क्लिक करने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि दोनों मां और बेटे नदी किनारे फोटो खींच रहे थे। इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे नदी में गिर गए। दोनों को नदी में डूबते देख होटल के एक कर्मचारी ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण मां और बेटे को बचाया नहीं जा सका। महिला और उसके बेटे का शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर आगे नदी के एक किनारे से बरामद किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखा जा रहा है। एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने मामलें की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page