-
Advertisement
मंडी के पंडोह डैम में गिरा टैंकर, ऊना व कांगड़ा के युवकों की गई जान
वी कुमार/ मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक टैंकर अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि पुलिस ने आशंका के आधार पर सर्च आपरेशन को जारी रखा हुआ है। यह सर्च आपरेशन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि यह मालूम नहीं कि टैंकर में दो ही लोग थे या फिर ज्यादा लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस को इसकी सूचना करीब 7 बजे मिली।
यह भी पढ़ें- हिमाचल रामपुर के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त मिला ऑटो, पास ही पड़ा था नर कंकाल
घटना की सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मंडी से एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। टैंकर पर पंजाब का नंबर (पीबी 65 एजी 5656) अंकित है। यह टैंकर कुल्लू की तरफ तेल छोड़कर वापिस लौट रहा था। हादसे में मारे गए लोगों में उमेश कुमार (चालक) पुत्र सोमनाथ निवासी छत्तरपुर जिला ऊना और विवेक शर्मा पुत्र अरुण कुमार निवासी अलोह तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, गाड़ी के मालिक और मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने पर शव उनके हवाले कर दिए जाएंगे। हादसे के कारणों की जांच जारी है। वहीं, एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।