-
Advertisement
कचरा बीनने वाले दो भाईयों ने जीता आनंद महिंद्रा का दिल, आवाज सुनकर आप भी जरूर करेंगे तारीफ
नई दिल्ली। भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन में से एक आनंद महिंद्रा है अपने काम में इतना बिजी रहने के बावजूद सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह काफी मजेदार ट्वीट्स शेयर करते हैं। आनंद महिंद्रा को अगर कोई जुगाड़ वाला वीडियो नजर आता है तो उसे भी ट्विटर के माध्यम से लोगों के बीच शेयर करते हैं और समाज को एक सीख भी देते हैं। हाल ही में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने दो भाईयों का गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है। इनकी आवाज इतनी सुरीली है कि आप बड़े-बड़े सिंगर की आवाज को भी भूल जाएंगे।
यह भी पढ़ें: लड़की बोली आई लव यू-कुत्ते ने पलटकर दिया ये जवाब,मजेदार है Video
Incredible India. My friend Rohit Khattar shared these posts which he received on social media. Two brothers, Hafiz & Habibur, are hard-working garbage collectors in New Friends Colony in Delhi. Clearly, there are no limits to where talent can spring from. (1/2) pic.twitter.com/vK0IQpGUoQ
— anand mahindra (@anandmahindra) February 20, 2021
इस वीडियो को शेयर करते हुए आंनद महिंद्रा ने लिखा कि अतुल्य भारत। मेरे मित्र रोहित खट्टर ने इन पोस्ट को साझा किया है जो उन्हें सोशल मीडिया पर प्राप्त हुए हैं। दो भाई, हाफिज और हबीबुर दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में कचरा बीनने का काम करते हैं। इनका गाना सुन हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि इनकी प्रतिभा कच्ची है और इन्हें ट्रेनिंग की सख्त आवश्कता है। मैं उन्हें संगीत में आगे के प्रशिक्षण (Training) के लिए समर्थन करना चाहता हूं। क्या दिल्ली में कोई ऐसा शख्स है जो इन्हें शाम को प्रशक्षित कर सके क्योंकि ये दोनो भाई पूरे दिन काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: शौक के आगे कुछ नहीं, इस शख्स ने घर के ऊपर बना डाला हवाई जहाज
There’s a super talented musician “Yateesh Acharya” in delhi. He can be reached on 9717715267 or I can help in connecting.
— Jatil Sharma 🇮🇳 (@jatilsharma) February 20, 2021
वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग अपना-अपना रिएक्शन कमेंट्स के जरिए दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां इन दोनों भाइयों की मधुर आवाज की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने आनंद महिंद्रा के साथ-साथ खुद भी इन भाईयों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए।
काश भाई आप गाना गाते रहते…और में सुनता ही रहता। Incredible @anandmahindra ji🙏
— Suraj kumar 🇮🇳 (@thesurajroy) February 20, 2021