-
Advertisement
लाहुल-स्पीति के तिंदी में हादसा 2 हुए घायल, एक की हालत गंभीर
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के तिंदी में एक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार यहां पर एक थार (एचपी 66-7691) हादसे का शिकार हो गई। हादसा तिंदी के पास कुठाड़ बस स्टैंड पर सुबह करीब 7.00 बजे हुआ है। वाहन में दो लोग सवार थे और दोनों घायल हो गए हैं। इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायलों की पहचान जतिन कुमार पुत्र रावल निवासी कुठाड़ डाकघर तिंदी, उप-तहसील- उदयपुर जिला लाहौल स्पीति और राहुल कुमार पुत्र सुर चंद निवासी गांव व डाकघर लोहनी, उप-तहसील- उदयपुर जिला लाहौल स्पीति के रूप में हुई है। दोनों को अब उदयपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जतिन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उदयपुर क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क भी गायब है, जिस कारण संपर्क करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।