- Advertisement -
चंबा। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Bharmaur) में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। भरमौर में मंगलवार को सड़क की चौड़ाई के कार्य में लगे मजदूरों पर अचानक हुए भूस्खलन (Landslide) से मलबा आ गिरा। इस मलबे में दो मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में एक स्थानीय युवक तो दूसरा नेपाली बताया जा रहा हैं।
बता दें किभरमौर थाने के तहत तरेला के पास डकोघ-बनी सड़क की चौड़ाई का कार्य चला हुआ है। इस दौरान यहां ड्रिलिंग (Drilling) की जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग के दौरान ही पहाड़ से अचानक मलबा सड़क पर आ गिरा। इसी मलबे की चपेट में दो मजदूर आ गए और उनकी मौत हो गई। मलबे में दबकर मरने वाले युवकों की पहचान भरमौर के थल्ला के अजय और नेपाल के अधेड़ विजय कुमार के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -