- Advertisement -
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला के बद्दी (Baddi) में बड़ा हादसा हुआ है। बद्दी में एक निर्माणाधीन भवन (Under Construction Building) का लेंटर गिर गया। हादसे के समय मजदूर लेंटर डाल रहे थे कि अचानक यह लेंटर गिर गया (fall of lenter)। इसकी चपेट में आने से दो मजदूर घायल हो गए। हालांकि कुछ मजदूरों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घायल मजदूरों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू (Rescue) अभियान शुरू किया।
मिली जानकारी के बद्दी के छक्का मार्ग पर सनसिटी के नज़दीक निर्माणाधीन बहुमंज़िला इमारत का लेंटर अचानक गिर गया। ये हादसा तक़रीबन 6.15 बजे का है। इसी दौरान अचानक शाम के समय लेंटर गिर गया। लेंटर गिरने से ऊपर काम कर रहे मजदूर (Labour) इसकी चपेट में आ गए। हालांकि तीन मजदूरों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। लेकिन दो मजदूर लेंटर के मलबे में दफन हो गए। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और लेंटर के नीचे दबे दोनों मजदूरों को सुरक्षित निकाला। मलबे में दबने से एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे उपचार के लिए पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि दूसरे को हल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
पुलिस की शुरूआती जांच के अनुसार घटना शाम करीब सवा 6 बजे की है। लेंटर डालने के लिए उत्तर प्रदेश के मजदूर राजेशए राजपालए विनोदए किशन और छज्जूराम छत पर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक शटरिंग हिलने लगी। इसके बाद किशनए विनोद और छज्जूराम ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के चंदौसी का रहने वाला राजपाल और बदायूं जिले के गांव उजानी का राजेश नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां से इन दोनों को लोहे की प्लेटों से बाहर निकाला गया। इस दौरान राजेश की रीढ़ की हड्डी टूट गई। उसे पीजीआई रेफर किया गया है।
ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रहे
बद्दी के SP मोहित चावला ने बताया कि घटना के वक्त 5 मजदूर यहां काम कर रहे थे। जिनमें से 2 जख्मी हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
SDM बोले- तुरंत NDRF बुलाई
SDM नालागढ़ दिव्यांशु ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही NDRF टीम को सूचित कर दिया गया था टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को रेस्कयू किया।
- Advertisement -