- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है। इसी के चलते जिला शिमला की नेरवा पुलिस ने देर रात दो युवकों से तीन किलो 236 ग्राम चरस दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नेरवा पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को न्योटी में नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने देइया से चौपाल की तरफ जा रही ऑल्टो कार (alto car) को चैकिंग के लिए रोका। तलाशी करने पर पुलिस को गाड़ी के अंदर से चालक की सीट के साथ लगी सीट के नीचे से एक बैग मिला, जिसमें से चरस बरामद की गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। गाड़ी चालक राजगढ़ का रहने वाला है जबकि साथ बैठा युवक हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -